GT vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास! रोहित-गेल के छक्कों के रिकॉर्ड को किया तोड़ा

आईपीएल 2024 का यह मैच हुआ यादगार! श्रेयस अय्यर ने GT के खिलाफ जड़े 9 छक्के, तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड!

रिकॉर्ड टूटा: रोहित शर्मा और क्रिस गेल (8 छक्के/मैच) का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा

श्रेयस का शोर: 58 गेंदों में 89 रन (9 छक्के, 4 चौके) – PBKS को जिताया सिंगल-हैंडेड!

मैच हाइलाइट: GT के 199 रन के जवाब में PBKS ने 3 विकेट से जीत दर्ज की

रोहित vs श्रेयस: – रोहित: 8 छक्के (2018) – श्रेयस: 9 छक्के (2024) – नया कीर्तिमान

GT की गलती: मोहित शर्मा की गेंदबाजी पर श्रेयस ने लगाए 3 back-to-back छक्के!

फैन्स का प्यार: 'दम है श्रेयस!' ट्रेंड कर रहा सोशल मीडिया पर!

आंकड़े: – PBKS का 200+ रन चेज करने का यह 10वां मैच (आईपीएल रिकॉर्ड)